सिने जगत की बड़ी हस्तियों को मिला सम्मान

बारहवें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का समापन, बॉलीवुड कलाकारों और राजनीतिकों का मेला

श्रीकांत सिंह। बारहवें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सिने जगत की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया। आयोजन यहां एनटीपीसी ऑडिटोरियम में किया गया। देश विदेश के कलाकार और राजदूत पहुंचे। संदीप मारवाह ने कहा, आज मुझे बहुत ख़ुशी है कि हमारा बारहवां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल काफी सफल रहा। हमने कई वर्कशॉप, फिल्मों का प्रदर्शन व कई प्रदर्शनी का आयोजन किया।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हिंदी सिनेमा संरक्षक सम्मान

समापन समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हिंदी सिनेमा संरक्षक के सम्मान से नवाजा गया। फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन को हिंदी सिनेमा रत्न और हिंदी सिनेमा संरक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। अखिलेश मिश्रा, निर्देशक राहुल रवैल, टीपी अग्रवाल, बी एन तिवारी और श्याम श्रॉफ को भी सम्मानित किया गया। हिंदी सिनेमा भूषण सम्मान से प्रेम चोपड़ा, करैक्टर आर्टिस्ट विक्रम गोखले और मुज्जफर अली को सम्मानित किया गया।

इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हिंदी सिनेमा की कई जानी मानी हस्तियां जैसे नीलिमा अजीम, मनीष पॉल, वीरेंद्र सक्सेना, राजेंद्र गुप्ता, दीपक बलराज विज, अरुण बख्शी, राजा बुंदेला, बृज गोपाल, दीपक केजरीवाल, अमिता नांगिया, नदीम खान, पार्वती खान, मीरा चोपड़ा, मनीष गुप्ता, पंकज पाराशर, उषा देशपांडे, कर्मा शेरिंग को हिंदी सिनेमा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। To read more click the link below.

film: सिने जगत की बड़ी हस्तियों को मिला सम्मान

film: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में याद किए गए चाचा नेहरू

श्रीकांत सिंह। बारहवें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन बाल दिवस पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया। बच्चों की फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कई स्लम एरिया के बच्चों को फिल्म दिखाई गई और उनको एजुकेशन के लिए प्रेरित किया गया। कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

जाने माने करैक्टर आर्टिस्ट विक्रम गोखले, रोमानिया के राजदूत राडू ऑक्टेवियन डोबरे, फिल्म मेकर सचिन्द्र शर्मा,एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा, मराठी एक्टर चार्ल्स थॉमसन, मिस यूक्रेन डेरीना गोर्डिएको और लॉयर अनूप बोस ने कार्यक्रम में शिरकत की। To read more click the link below.

FILM: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में याद किए गए चाचा नेहरू

FILM FESTIVAL: नोएडा में फ़िल्मी हस्तियों का जमावड़ा

शुरू हुआ 12वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल

श्रीकांत सिंह। नोएडा में 12वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा है। इस अवसर पर लव स्टोरी, बेताब, अंजाम और अर्जुन पंडित जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राहुल रवैल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं। और देखी भी जाती हैं। लेकिन मैं आप सभी छात्रों से यही कहना चाहता हूं कि हम अधिक फिल्मों के साथ साथ फिल्मों की क्वालिटी पर भी ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए जो आपको दर्शकों से जोड़ सकें। अपनी फिल्म में उन सभी पहलुओं पर ध्यान दें जो किसी भी फिल्म को बेहतरीन बना सकते हैं। वह मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 12वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में पहुंचे थे। समारोह के पहले दिन फिल्म निर्देशकों, निर्माताओं, कला प्रेमियों व अलग अलग देशों के राजदूतों का एक ही जगह जमावड़ा बेशक कार्यक्रम की सफलता का मानक बन गया। To Read More Click the link below.

FILM FESTIVAL: नोएडा में फ़िल्मी हस्तियों का जमावड़ा

फैशन आम आदमी तक पहुंचाना जरूरी

तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारग समापन हुआ। इस अवसर पर कहा गया कि फैशन को आम आदमी के अनुकूल बनाने के लिए डिजाइनरों को अपनी रचनात्मकता के साथ आगे आना होगा। यह समय की मांग है। यही बात भवन निर्माण पर भी लागू होती है कि डिजाइनिंग के जरिये किस प्रकार एक छोटी जगह को रहने लायक बनाया जा सकता है और अपनी जरूरत की हर चीज़ को उस घर में सेट किया जा सकता है।

———————————————————————————————————–

श्रीकांत सिंह

नोएडा। जैसे जैसे शहरों का विकास हो रहा है और आम आदमी की क्रय क्षमता बढ़ रही है, वैसे वैसे वैसे ही फैशन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। इसलिए फैशन को आम आदमी के अनुकूल बनाने के लिए डिजाइनरों को अपनी रचनात्मकता के साथ आगे आना होगा। यह समय की मांग है। यही बात भवन निर्माण पर भी लागू होती है कि डिजाइनिंग के जरिये किस प्रकार एक छोटी जगह को रहने लायक बनाया जा सकता है और अपनी जरूरत की हर चीज़ को उस घर में सेट किया जा सकता है।

इस आशय के विचार तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के अंतिम दिन मारवाह स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर के. एल. गंजु ने कहा कि फैशन डिज़ाइनर को हमेशा आम आदमी को दिमाग में रखकर डिज़ाइन करना चाहिए, ताकि हर वर्ग का इंसान उसे खरीद कर पहन सके। ज्यादातर देखा जाता है कि जिस डिज़ाइनर का नाम हो जाता है उसके वस्त्र एक सीमित वर्ग के लोग पहनते हैं। कारण है उनकी कीमत। पायल कपूर ने कहा कि आजकल छोटे छोटे पौधों को लगा कर आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हो।

इस अवसर पर कॉउंसल जनरल ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ यूनियन ऑफ़ द कोमोरोस के. एल. गंजु, सुप्रीम कोर्ट लॉयर अनूप बोस, आर्किटेक्ट डॉ. हरीश त्रिपाठी, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, इंटीरियर डिज़ाइनर पायल कपूर, डिज़ाइनर मनीष गुलाटी, आर्किटेक्ट नकुल वर्मा, पैजन्ट विनर किरण संगीता मुरली और जे. पी. सिंह की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

—————————————————————————————-

मोहित मारवाह और अंतरा की धूम

फिल्म एक्टर मोहित मारवाह और अंतरा मारवाह मंच पर पहुंचे तो धूम मच गर्इ। सभी छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया और पूरा मारवाह स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मोहित मारवाह ने अतिथियों को सम्मानित किया और रैंप वाक भी किया। अंतरा ने कहा कि पहली बार मैं मारवाह स्टूडियो आयी हूं। सच में यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और यहां के स्टूडेंट का प्यार देखकर मुझे लगता है कि मुझे यहां बार बार आना चाहिए। कई क्लासिकल नृत्य व कई बॉलीवुड गानों पर छात्रों व मोहित के डांस ने माहौल को उत्साह से भर दिया।

——————————————————————————————-

डॉ. हरीश त्रिपाठी ने कहा कि आज ज़िन्दगी 2बीएचके -3बीएचके में सीमित कर रह गर्इ है। उसमें लोग वास्तु और डिज़ाइन को बहुत अहमियत देने लगे हैं और आज हर इंसान को पता है कि उसकी क्या ज़रूरतें हैं। चाहे वो बच्चे हों, बुज़ुर्ग हों या महिलाएं, सभी चाहते हैं कि उनका घर ऐसा हो जिसमें हर ज़रूरत पूरी हो सके। किरण संगीता मुरली ने कहा कि अपने आपको प्रेजेंट करना आना चाहिए और आपको अपने कम्फर्ट के हिसाब से अपने वस्त्र, फुटवियर और मेकअप सेलेक्ट करना आना चाहिए जो आपको कॉन्फिडेंस दे।

इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा, मुझे बच्चों की मेहनत देखकर ख़ुशी हो रही है कि उन्होंने इतने अच्छे डिज़ाइन किए और सबसे अच्छी बात यह है कि वे आज की पसंद को समझते हैं। इन तीन दिनों में हमने बहुत कुछ सीखा और बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि सीखना कभी ख़तम नहीं होना चाहिए। यही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

फैशन वही जो आकर्षण बढ़ाए

———————————————

नोएडा में तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का दूसरा दिन आकर्षण, उत्साह और उत्सवपूर्ण माहौल से सराबोर रहा। आज आप जो कुछ भी डिज़ाइन करते हैं उसे मार्किट तक पहुँचाने के लिए आपको ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ता। अगर वो अच्छी, ट्रेंडी और अट्रैक्टिव होगी तो मार्किट में ज़रूर चलेगी। आज का युवा एक ही स्टाइल में बंध के नहीं रह सकता वो जितनी जगह जाता है नयी तरह की ड्रेस पहनना पसंद करता है। बुल्गारिया की राजदूत एलोनोरा दिमित्रोव, मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, भाजपा नेता कुलजीत चहल, कल्पना परिधान के संजीव मंगलानी, लेडी इरविन कॉलेज की  शिक्षाविद रितु माथुर, डिजाइनर रिंकू श्रॉफ, शिक्षाविद आदित्य विज, डिजाइनर अयान और मिताली भटनागर ने फैशन शो में पहुंच कर कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बना दिया।

———————————————————————————————————–

श्रीकांत सिंह

नोएडा। आजकल अपने डिज़ाइन को दूसरो तक पहुँचाने का बहुत ही अच्छा माध्यम है सोशल मीडिया। आज आप जो कुछ भी डिज़ाइन करते हैं उसे मार्किट तक पहुँचाने के लिए आपको ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ता। अगर वो अच्छी, ट्रेंडी और अट्रैक्टिव होगी तो मार्किट में ज़रूर चलेगी। यह बात फैशन के छात्रों को आजकल के फैशन के टिप्स देते हुए संजीव मंगलानी ने कही। वह 18 अप्रैल को तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दूसरे दिन छात्रों को सम्बोधित करने मारवाह स्टूडियो पहुंचे थे। 

इस अवसर पर कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य हैं बुल्गारिया की राजदूत एलोनोरा दिमित्रोव, मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, भाजपा नेता कुलजीत चहल, कल्पना परिधान के संजीव मंगलानी, लेडी इरविन कॉलेज की  शिक्षाविद रितु माथुर, डिजाइनर रिंकू श्रॉफ, शिक्षाविद आदित्य विज, डिजाइनर अयान और मिताली भटनागर।

एलोनोरा दिमित्रोव ने कहा कि जैसे भारत में चटक रंगों और आभूषणों को पसंद किया जाता है वैसे ही हम बुल्गारिया में ज्यादातर चटक रंगों को अहमियत देते हैं जो हमें सुन्दर दिखाता है। मोहम्मद मलिकी ने कहा कि मोरक्को में ज्यादातर लॉन्ग ड्रेसेस का चलन है जो आपको पूरी तरह ढकता है और एक अलग पहचान देता है। संदीप मारवाह ने कहा कि इस वीक में हम फैशन शो, वर्कशॉप, आर्ट प्रदर्शनी और मास्टर क्लास दे रहे हैं जिससे छात्रों को काफी कुछ जानने को मिलेगा और मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज हमारे प्रांगण में इतनी बड़ी बड़ी महान हस्तियां पधारी हैं।

कुलजीत चहल ने कहा कि राजनीति में तो गिनी चुनी ही ड्रेसेस आप पहन सकते हो। महिलाएं साड़ी और पुरुष कुर्ता पजामा और जैकेट। यह बात और है कि अब इसमें भी बहुत डिज़ाइन आ चुके हैं। आदित्य विज ने कहा कि अपने आप में विविधता लाने का प्रयास करें और वह पॉजिटिव होनी चाहिए जो आपको और आपके व्यक्तित्व को आकर्षक दिखाए। रितु माथुर ने बताया कि किसी भी डिज़ाइन को जब भी हम सोचते हैं तो सबसे पहले जो भी चीज़ दिमाग में आती है वो है उनके रंग। किसी भी ड्रेस, फुटवियर, जेवेलरी में रंगों का बहुत ही महत्व है और वही हमें उनसे जोड़ते हैं। 

मिताली भटनागर के कहा कि ऑउटफिट ऐसा होना चाहिए जिसे आप एक बार ही पहन कर बोर न हों। मैं ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर फोकस करती हूँ। अयान भटनागर ने कहा कि हम हमेशा ऐसी ड्रेसेज डिज़ाइन करते हैं जो लम्बे समय तक फैशन में रहे न कि कम समय में ही उनका फैशन चेंज हो जाए। रिंकू श्रॉफ ने कहा कि आज का युवा एक ही स्टाइल में बंध के नहीं रह सकता वो जितनी जगह जाता है नयी तरह की ड्रेस पहनना पसंद करता है।